Thursday 31 January 2019

5 मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टाॅप-7 गेंदबाज, नंबर 2 चौंकाने वाला

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज चौथा वनडे मैच खेला गया | जिसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया मात्र 92 रन बनाकर ही ढेर हो गयी | वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 14.4 ओवर में ही 2 विकेट खोकर मैच को 8 विकेट से जीत लिया है |

आज हम आपको उन 7 खतरनाक गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे है। जिन्होंने इस सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा विकेट हासिल किये है। तो आइये देखते है कौन सबसे आगे-

1. ट्रेंट बोल्ट :-


न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट इस लिस्ट में सबसे टाॅप पर है। ट्रेंट बोल्टने इस सीरीज में अब तक 4 मैच खेले है, जिनकी 4 पारियों में 15.66 के खतरनाक औसत से गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट हासिल किये है। इस दौरान उनका इकाॅनोमी रेट 3.91 का रहा है।

2. कुलदीप यादव :-


भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज कुलदीप यादव ने इस सीरीज में अब तक 4 मैच खेले है, जिनकी 4 पारियों में 15.62 के बेहतरीन औसत से गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट हासिल कर नंबर 2 पर चल रहे है। इस दौरान उनका इकाॅनोमी रेट 4.31 रहा है।

3. मोहम्मद शमी :-


भारतीय टीम के खतरनाक गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 3 मैचों की 3 पारियों में 14.71 के खतरनाक औसत से गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट चटकाए। है। इस दौरान उनका इकाॅनोमी रेट 4.90 का रहा है।

4. भुवनेश्वर कुमार :-


इंडिया टीम के दिग्गज बल्लेबाज भुवनेश्वर कुमार ने इस सीरीज में अब तक 4 मैच खेले है, जिनकी 4 पारियों में 22.16 के औसत से 6 विकेट चटकाए। उनका इकाॅनोमी रेट 4.92 का रहा है।

5. युजवेंद्र चहल :-

भारतीय टीम तेज गेंदबाज युजवेंद्र चहल इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर स्थित है। युजवेंद्र चहल ने इस सीरीज में अब तक 4 मैच खेले है। जिनकी 4 पारियों में 29.66 के औसत से गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए। इस दौरान उनका इकाॅनोमी रेट 5.74 का रहा है।

No comments:

Post a Comment