Sunday 27 January 2019

टेस्ट में 33 मैच के बाद यासिर शाह और कुंबले में से कौन है ज्यादा खतरनाक, देखें आंकड़े

वर्तमान में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है | 3 मैचों की इस सीरीज का तीसरा मैच आज अबू धाबी में खेला गया | पहले दिन का खेल सपाट होने तक न्यूजीलैंड की टीम ने 7 विकेट खोकर 229 रन बना लिए | इस दौरान पाकिस्तान के गेंदबाज यासिर शाह ने 3 विकेट चटकाए | यह उनका 33वां टेस्ट मैच है | तो आइये देखते है 33 मैचों के बाद अनिल कुंबले और यासिर शाह में से कौन है ज्यादा खतरनाक-

33 टेस्ट मैच के बाद यासिर शाह के आंकड़े :-


Copyright: Kumbha Ram Beda
पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज यासिर शाह ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 33 मैच खेले, जिनकी 63 पारियों में उन्होंने 28.12 की औसत से 5567 रन देकर 198 विकेट लेने में कामयाब हुए | इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 41 रन देकर 5 विकेट का रहा |

33 टेस्ट मैच के बाद अनिल कुंबले का प्रदर्शन :-


Copyright: Kumbha Ram Beda
वहीं टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले ने अपना 33वां मैच 16 जनवरी 1997 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था |इस दौरान उन्होंने 60 पारियों में 27.06 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 3897 रन देकर 144 विकेट लेने में कामयाब रहे | इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 59 रन देकर 7 विकेट का रहा |

Third party image reference
तो आपके अनुसार इनमें से कौन है टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा खतरनाक ? अपनी राय कमेंट में जरुर दें |
इस पोस्ट को लाइक और शेयर करें तथा क्रिकेट से जुड़ी रोचक खबरों के लिए हमें फॉलो करना न भूलें |

No comments:

Post a Comment